Wednesday, January 8, 2025
HomeChamba Newsअति दर्दनाक : ड्यूटी को जा रही PHC साहो की नर्स की...

अति दर्दनाक : ड्यूटी को जा रही PHC साहो की नर्स की स्कूटी एक्सीडेंट

Chamba News । बड़ी खबर आपको बता दे की Chamba Saho road पर मच्छराली माता मंदिर के समीप स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से महिला चालक गंभीर रूप से घायल हो गई।

आपको बता दे की घायल अवस्था में महिला को तुरंत Medical College Chamba पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे Tanda रेफर कर दिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की घायल शबनम बट्ट पुत्री इकबाल मोहम्मद निवासी गांव देहरोग डाकघर Tikrigarh Tehsil Churah District Chamba Primary Health Center Saho में बतौर नर्स सेवाएं दे रही हैं।

आपको बता दे की रोजाना की तरह शनिवार सुबह भी वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी कि Machharali Mata temple के समीप पहुंचने पर अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे नाले में जा समाई।

Chamba Breaking News

स्थानीय लोगों व राहगीरों ने उसे तुरंत नाले से निकालकर Medical College Chamba पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular