Thursday, January 16, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल : 15 हजार रिश्वत लेते धरा आयकर अधिकारी, CBI की Shimla...

हिमाचल : 15 हजार रिश्वत लेते धरा आयकर अधिकारी, CBI की Shimla टीम ने की कार्रवाई

बड़ी खबर आपको बता दे की Himachal Pradesh के Parwanoo city में Income Tax Department officer (Inspector) Manish Bedi को CBI Shimla team ने 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। CBI टीम ने मौके से अधिकारी से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। आरोपी officer Parwanoo स्थित Income Tax Department की जांच यूनिट में बतौर inspector कार्यरत है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की आरोप है कि आरोपी ने Parwanoo की एक फर्म के मालिक से काम के बदले रिश्वत मांगी थी। इसके बाद फर्म के मालिक ने इसकी सूचना सीबीआई को दी थी।

यह भी पढ़े : Latest Himachal Pradesh News

CBI team ने फर्म के मालिक को आरोपी के पास रिश्वत लेकर भेजा। जैसे ही आरोपी ने अपने कार्यालय में रिश्वत के पैसे लिए, तभी CBI team ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को उसे CBI court Shimla में पेश किया गया, जहां से उसे तीन की रिमांड पर भेज दिया। DSP CBI Balbir Sharma ने बताया कि Income Tax officer को रंगे हाथों 15,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। CBI आगामी कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े :  मुकेश अग्निहोत्री को ट्रांसपोर्ट और जल शक्ति, बाकी सभी विभाग CM Sukhu के पास

RELATED ARTICLES

Most Popular