Tuesday, November 26, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा तेल टैंकर, चालक की मौत

बड़ा दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा तेल टैंकर, चालक की मौत

रामबन में शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर हादसा हो गया। जम्मू से श्रीनगर (Jammu to Srinagar) की ओर जा रहा तेल टैंकर दुर्घटना (oil tanker accident) का शिकार होकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे टैंकर चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। चालक का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा एक तेल टैंकर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में लुढ़क गया। टैंकर कई पलटे खाते हुए करीब पंद्रह सौ फीट नीचे बिसलेरी नाले में जा गिरा। टैंकर से गिरने से जगह-जगह तेल भी बिखर गया। इससे आग लगने की घटना भी सामने आई।

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया। टीम कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर तक पहुंची। हादसे में टेंकर चालक की मौत हो गई। उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मामले में पुलिस की जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular