आपको पता ही होगा की Himachal में Congress ने election जीत लिया है। बहुमत से सत्ता में आई कांग्रेस क्या अब जिन मुद्दों केा लेकर चुनावी मैदान में उतरी थी, उन्हें पूरा कर पाएगी। इस पर बाज़ार में चर्चा शुरू हो गई है।
आपको यह भी बता दे की कांग्रेस ने पहली ही कैबिनेट में old pension scheme देने के वादा काम किया है। साथ ही one lakh government jobs देने का भी पहली ही कैबिनेट में निर्णय लेने का वादा किया है।
यह भी पढ़े : लेटेस्ट सरकारी नौकरी के लिए यहां देखें
आपको यह भी बता दे की अब क्या वह इन फैसलों को अमलीजामा पहनाएगी कि नहीं, यह देखना होगा।
आपको यह भी बता दे की इसके अलावा 300 units free electricity, women को every month 1500 रुपए देने सहित अन्य घोषणाओं को पूरा करने में सरकार को हजारों करोड़ रुपए सालाना चाहिए होंगे। चूंकि सरकार पर पहले ही 70 हजार करोड़ कर्ज है।
यह भी पढ़े : Indian Navy Bharti : 10वीं, 12वीं पास के लिए नेवी में 1500 नौकरियां
आपको यह भी बता दे की अब सरकार सिंगल इंजन की होगी तो केंद्र की मदद के बगैर घोषणाओं को कैसे पूरा किया जाएगा? हालात यह तक बन सकते हैं कि वर्तमान कर्मचारियों के वेतन व अन्य जरूरी खर्च को लेकर सरकार बेबस हो सकती है।