Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsपुरानी पेंशन हमारी खड़ी की हुई समस्या नहीं : जयराम ठाकुर

पुरानी पेंशन हमारी खड़ी की हुई समस्या नहीं : जयराम ठाकुर

In the program organized in Chief Minister Jai Ram Thakur Jan Samvad Hall, State General Secretary of the Federation Rajesh Sharma, Mandi Unit President Chaman Thakur, General Secretary Lal Singh and other office bearers and members honored the Chief Minister. On this occasion, the Chief Minister said that despite the Corona crisis, the State Government has done the best that could have been done in the interest of the employees. Regarding the old pension, the Chief Minister said that we wish that it should be implemented, but this problem has not been created by us, in 2003, there was a Congress government in the state, then the central government had given the option to the state government, which was accepted by the then Congress government. And today the irony is, today he is trying to make it an issue. He said that his government has worked diligently for the interests of the employees and in future also work will be done to help in every way.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जन संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा, मंडी इकाई के अध्यक्ष चमन ठाकुर, महामंत्री लाल सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद कर्मचारियों के हित में जो भी बेहतर से बेहतर किया जा सकता था, वह किया है।

पुरानी पैंशन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी इच्छा है कि यह लागू हो, लेकिन यह समस्या हमारी खड़ी की हुई नहीं है, 2003 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को ऑप्शन दिया था जिसे तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने स्वीकार किया था और आज विडंबना यह है आज वह ही इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कर्मचारी हितों के लिए तत्परता से काम किया है और आगे भी हर प्रकार से मदद के लिए काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले यूक्रेन से लौटे बच्चे

यूक्रेन से लौटे बच्चों में से मंडी शहर और आसपास के करीब 12 बच्चे और उनके अभिभावक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंडी में मिले और यूक्रेन युद्ध क्षेत्र से सकुशल निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular