Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब नहीं चलेगा बहाना, शिक्षकों-विद्यार्थियों की लगेगी...

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब नहीं चलेगा बहाना, शिक्षकों-विद्यार्थियों की लगेगी Online हाजिरी

हिमाचल के सरकारी स्कूलों (Government schools of Himachal) में अब लेट होने का कोई बहाना नहीं चलेगा। अब से शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन जांची जाएगी। शिक्षा विभाग ने जिला के उप निदेशकों को स्मार्ट अटेंडेंस ऐप के माध्यम से कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश दिया है।

हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि शिमला के सुन्नी शिक्षा खंड में सफल परीक्षण के बाद, नई प्रणाली अब पूरे राज्य में शुरू कर दी गई है। मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होने के बाद, छात्रों और शिक्षकों का विवरण विद्या समीक्षा केंद्र को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन हाजिरी जून से ही दर्ज होगी

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को समय पर आना ही होगा। उनकी हाजिरी मोबाइल एप से दर्ज की जाएगी। इसमें समय और लोकेशन अपने आप आ जाएंगे। इस नई व्यवस्था को मई के दौरान सख्ती से लागू नहीं किया जाएगा। सभी स्कूल प्रभारियों को शुक्रवार से ही नई व्यवस्था को हालांकि लागू करने को कहा गया है, लेकिन इसे समझने के लिए कुछ दिन दिए जा रहे हैं। जून से हाजिरी ऑनलाइन ही दर्ज होगी। इसके लिए संबंधित शिक्षकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है।

हिमाचल शिक्षा विभाग करेगा मॉनिटर

मोबाइल के लिए अलग से एप बनाया गया है। एप के माध्यम से शिक्षकों को स्टाफ लॉगिन से पहले खुद की हाजिरी दर्ज करानी होगी। उसके बाद अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इससे विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा एकत्र होगा। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा।

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले करीब आठ 8 लाख विद्यार्थियों और करीब 80 हजार शिक्षकों का डाटा यू-डाइस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेशों पर शिक्षा विभाग ने यह तैयारी कर ली है। हर जिले में विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में विद्यार्थियों के नाम, स्कूल व कक्षावार सहित पूरा ब्यौरा होगा। उसके आधार पर शिक्षा विभाग इसे मॉनिटर करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular