Friday, October 18, 2024
HomeHimachal NewsDharamshala Newsधर्मशाला में खेले जाने वाले मैच के टिकट 1,000 से साढ़े 12,000...

धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच के टिकट 1,000 से साढ़े 12,000 हजार में मिलेंगे

धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप के मैचों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। क्रिकेट प्रसंगक Bookmyshow पर गैर भारतीय मैचों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप के मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। क्रिकेट प्रसंगक Bookmyshow पर गैर भारतीय मैचों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपये रहेगा और सबसे महंगा टिकट साढ़े 12 हजार का होगा। आईसीसी की ओर से भारतीय टीम के मैचों के टिकटों के दाम अभी तय नहीं किए गए हैं। धर्मशाला में भारत – न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्तूबर को खेले जाने मैच का सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपये का रहेगा। आईसीसी ने भारत में हो रहे वनडे क्रिकेट विश्व के टिकटों की बिक्री का जिम्मा Bookmyshow कंपनी का दिया है।

धर्मशाला में होने वाले पांच मैचों में से चार मैच विदेशी टीमों के बीच खेले जाएंगे। गैर भारतीय मैचों के लिए टिकटों के दाम मैदान में कॉरपोरेट बॉक्स के अलावा 14 स्टैंड हैं, जो आठ खंडो में विभाजित है। 1000 रुपये के सबसे सस्ते टिकटों के दो स्टैंड हैं। इसके अलावा 1250 रुपये के दाम वाले टिकटों के तीन स्टैंड रखे गए हैं। आईसीसी को ओर टिकटों के 1,000, 1,250, 2,500, 4,500, 5,500, 7,500, 10 हजार और साढ़े 12 हजार दाम तय किए गए हैं। वहीं टिकट बुक करने पर 7 फीसदी तक फीस भी चुकानी होगी। अभी तक भारतीय टीम के मैचों के टिकटों के दाम आईसीसी ने तय नहीं किए हैं। भारतीय टीम के धर्मशाला में होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री 01 सितंबर से शुरू होगी।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के नॉन इंडिया मैच के टिकटों की शुक्रवार से ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। भारतीय टीम के मैच के टिकटों की बिक्री एक सितंबर से होगी। नॉन इंडिया मैच के टिकटों के दाम 1,000, 1,250, 2,500, 4,500, 5,500, 7,500, 10 हजार और साढ़े 12 हजार रुपये रहेंगे। धर्मशाला में पहला मैच सात अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। अन्य मैच 10, 17, 22 और 28 अक्तूबर को होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular