Application Fee Deposit Today LAST DATE उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क HPUSSAL Ltd.(HP Govt. Industries Department/ M.S M. E. Central Govt Of India Affiliated. NGO’S /AGENCY) . Total Post:- (321). Last Date Application Fee Submission:- 24/04/2023.Till 05:00 P.M. Notification No. 334413-_//-DF//- 6793.//- Advertisement No.. 77524. HP//Rectt…. 2023. Shimla.
उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें !
इंटरव्यू हेतु सूचना:- हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए एनजीओ/ एजेंसी ने रविवार को अवकाश के चलते आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आज शाम 5:00 P.M बजे तक निर्धारित की है. ऐसे उम्मीदवार जो पिछले कल (Yesterday Holiday) (अवकाश होने के कारण) रविवार को किन्ही कारण वश अपना आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं ,वह आज अंतिम तिथि 24/04/2023 को शाम 5:00 P.M बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं . इसके उपरांत आवेदन शुल्क की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी. उम्मीदवार जिन्होंने (321)पदों को भरने के लिए एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (98164-37434) पर ऑनलाइन इंटरव्यू हेतु आवेदन किया था,
वह उम्मीदवार आज दिनांक 24/04/2023 को अपना इंटरव्यू / आवेदन शुल्क 2075/- रुपए शुल्क जमा करें. यह आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल ,एससी, एसटी ,ओबीसी, एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है .जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा . सभी उम्मीदवारों की इंटरव्यू प्रक्रिया एनजीओ/ एजेंसी द्वारा 26 अप्रैल, 27 अप्रैल, 28 अप्रैल 2023 को टेलिफोनिकली ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क 2075/- (Two Thousand Seventy Five Only).
दिनांक 24/04/2023 को 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 05:00 P.M बजे तक उम्मीदवार अपना निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों पर ही भेजी जा रही है. उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :-
अकाउंट नंबर :- 7490000100020807 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा सुंदरनगर जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं गूगल पे नंबर 98164-37434 एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा.
आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा. यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है .
इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 30 अप्रैल 2023 को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. चुने गए उम्मीदवारों की सूची 30 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 P.M बजे एजेंसी की ऑफिशियल/ अधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा. सभी चुने गए उम्मीदवारों को 08/05/2023 अप्रैल 2023 को जॉइनिंग आर्डर जारी किए जाएंगे.
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. यह सभी पद विभिन्न विभागों/ स्टेट रूरल कॉरपोरेशन लिमिटेड /स्टेट पावर कॉरपोरेशन /मारुति/ हीरो हौंडा/ हिमाचल स्टेट हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन, आउटसोर्स एजेंसी/ मेडिकल कॉलेज/ हॉस्पिटल/ गैर सरकारी संगठनों /बैंकों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जाएंगे.
Application Fee यहां जाने
चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में जॉइनिंग दी जा सकती है. इलेक्ट्रीशियन के (10) पद जिला कांगड़ा (Kangra) के लिए आरक्षित किए गए हैं. सभी उम्मीदवार अपना (Application Fee) आवेदन शुल्क 2075/- आज 5:00 P.M बजे तक भेजें. उसके उपरांत मिलने वाले आवेदन पत्र आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा.
पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान / कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट / एवरीडे साइंस से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. नोट :-उम्मीदवार को इंटरव्यू प्रक्रिया में (12) क्रमांक लेना अनिवार्य किया गया है, तभी उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल माना जाएगा. इंटरव्यू प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए उम्मीदवारों की ऑडियो/ वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड (Record Maintains) हेतु मुख्य कार्यालय शिमला में रखी जाएगी.
जिसको भविष्य में आवेदनकरता/ उम्मीदवार स्पष्टता जानने के लिए “सूचना का अधिकार” (RTI) लेकर प्राप्त कर सकता है. चुने गए उम्मीदवारों का फाइनल परिणाम 30 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 P.M बजे उम्मीदवारों के नाम एवं इनरोलमेंट नंबर सहित घोषित किया जाएगा. इनरोलमेंट नंबर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.
उम्मीदवारों को इंटरव्यू के प्रश्न पूछने के लिए एक प्रश्न के लिए आधे मिनट 1/2 का समय दिया जाएगा . सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची हिमाचल सरकार के ऑडिट विभाग/ संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी. सभी चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र /जॉइनिंग ऑर्डर /भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवार की जी-मेल आईडी एवं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी जान ले
(Selected Candidates) सभी नियुक्त/ चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड- पे 11,500/- से लेकर ₹30,740/- रुपए ग्रेड- पे दिया जाएगा . सभी चुने गए उम्मीदवारों को 12/05/2023 अप्रैल 2023 को जॉइनिंग देनी होगी. नोट:- यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं होता है , उसके उपरांत एजेंसी असफल उम्मीदवार को फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी. जिसका कार्य रोजगार कार्यालय/ पंचायती राज विभाग/ नगर परिषद/ बल्लभ डिग्री कॉलेज/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निजी संस्थान से ही रहेगा.
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने (POLICE CHARACTER CERTIFICATE LATEST) पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र/ (SP) पुलिस अधीक्षक/ पुलिस स्टेशन/SHO एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट (EXECUTIVE MAGISTRATE) द्वारा जारी लेटेस्ट चरित्र प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है, वह सोमवार को 5:00 P.M बजे तक अपना पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र उपरोक्त एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर अवश्य भेजें. जिनका मासिक वेतनमान 14500/- सीटीसी ग्रेड पे रहेगा. इस सूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है. SD/- HPUSSA ltd, Vinit kumar , Secretary, Shimla HP…..