Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsइतना दर्दनाक हादसा : कार खाई में गिरने से चालक की मौत...

इतना दर्दनाक हादसा : कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई

Arki Solan accident News : Arki Dumaihar Kuni road पर एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार Dumaihar gram panchayat के Jaghana village निवासी बृजलाल (48) विगत रात्रि शादी समारोह से अपनी गाड़ी में घर वापस आ रहा था।

Jagana के समीप Dumaihar Kuni road पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब आसपास के ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़े : स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा, 12 बच्चे थे सवार

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया व Arki Hospital में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : डंगे से नीचे गिरी जीप, एक की मौत, चार घायल

RELATED ARTICLES

Most Popular