Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsBaijnath Kangra News : बिजली के पोल से टकराई बाइक विकुल की...

Baijnath Kangra News : बिजली के पोल से टकराई बाइक विकुल की दर्दनाक मोत

Baijnath Kangra News । पुलिस थाना बैजनाथ के अंतर्गत एक बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार देर रात एक बजे यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इंदिरा गांधी स्टेडियम के समीप लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय की चहारदीवारी के साथ लगते बिजली के पोल से बाइक के टकराने से चालक विकुल व्यास (44) निवासी लंघु गांव की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पपरोला के मल घोटा गांव के अमित शर्मा ने बुधवार देर रात एक बजे इसकी सूचना दुर्घटना स्थल के साथ लगते पुलिस थाने में दी। उस समय विकुल की सांसें चल रही थीं और उसे उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर कर दिया और रास्ते में विकुल की मौत हो गई।

विकुल फोटोग्राफी का कार्य करता था। वह अपने पीछे 10 वर्ष का बेटा, पत्नी और मां-बाप छोड़ गया है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ओवर स्पीड और गलत दिशा में वाहन चलाना माना जा रहा है। डीएसपी अनिल ने मामले की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular