Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsबोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिरी, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिरी, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है जिसमें आनी सड़क पर भांगीड़वार के समीप एक दर्दनाक हादसा (painful accident Bhangirwar Ani road Kullu) सामने आया है. बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार शाम पेश आया जब गाड़ी में सवार युवक आनी से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान चवाई के भांगीड़वार के समीप पहुंचते ही गाड़ी करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको वता दे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सर्च ओप्रशन शुरू किया तो पाया कि युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान रोशन लाल उर्फ अंकुश (23)सपुत्र कानिया राम गांव लामी डुंगरी पंचायत शिल्ली (village Lami Dungri Panchayat Shilli) निवासी आनी के रूप में हुई है।

DSP Ani Chandrashekhar Kayath ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular