Monday, January 20, 2025
HomeHimachal Newsअति दुखद : हिमाचल में दर्दनाक हादसा 5 की मौत

अति दुखद : हिमाचल में दर्दनाक हादसा 5 की मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा 5 की मौत (painful accident in Himachal Uttarakhand border)

Himachal Uttarakhand border पर जौनसार बावर के त्यूनी में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल है। मृतक दंपती समेत तीन लोग एक ही परिवार से और दो लोग रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घायल युवती को इलाज के लिए Rohru Hospital रेफर कर दिया गया है। त्यूनी थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने बताया कि संजय गुरुवार सुबह अपनी कार से पांच अन्य लोगों के साथ पंद्रानू गांव से बानपुर गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आंचल पुत्री संजय घायल हो गई।

हिमाचल: HRTC बस की ब्रेक फेल, टला बड़ा हादसा

मृतकों में पति-पत्नी, बेटा और दो अन्य लोग शामिल हैं। हादसे की खबर लगते ही त्यूनी थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला और युवती को अस्पताल भेजा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूनी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों की पहचान Sanjay (49) son late. Shankarnath resident village Banpur (Pandranu), Babli Devi (44) as wife Sanjay, Nikhil (13) son Sanjay, Jagdish (34) son Dularam and Amit (23) as son Kishornath के रूप में हुई। इनमें अमित शिमला जिले के चिडगांव थाना क्षेत्र के नडुंला गांव का रहने वाला है।

भयानक : ट्रक-टिप्पर में टक्कर, एक ड्राइवर की मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular