Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा : सेल्फी पड़ी भारी, नदी में बहे पर्यटक युवक-युवती

बड़ा हादसा : सेल्फी पड़ी भारी, नदी में बहे पर्यटक युवक-युवती

A painful accident has occurred in Kullu district of Himachal Pradesh. According to the information received, a young man and a girl have been washed away in the Parvati river near a bridge named Choj in Manikarna of Parvati Valley. The youth has been identified as Saurav Chauhan (22) resident of Delhi and the girl as Nainam Hangsing (25) resident of Manipur. Sourav and Nainam were taking selfies on the banks of Parvati river when both of them fell into the river due to loss of balance.

Himachal Pradesh के कुल्लू (Kullu) जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पार्वती घाटी के Manikarna में चोज नामक पुल के पास एक युवक व एक युवती पार्वती नदी (Parvati river) में बह गए हैं। युवक की पहचान सौरव चौहान (22) निवासी दिल्ली (Delhi) और युवती की पहचान नैनम हैंगसिंग (25) निवासी मणिपुर के तौर पर हुई है। सौरव और नैनम Parvati river के किनारे पर सेल्फी ले रहे थे तभी संतुलन बिगड़ने से दोनों नदी में जा गिरे।

दोनों Gurugram में वेब हेल्प Private Limited Company में काम करते हैं। पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ दोनों की तलाश पार्वती नदी में कर रही है। घटना शाम चार बजे के आसपास हुई है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों को भी तलाश के लिए बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular