Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : सीमेंट से भरा ट्रक सड़क से नीचे लुढ़का

अति दर्दनाक हादसा : सीमेंट से भरा ट्रक सड़क से नीचे लुढ़का

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अर्की क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा (painful accident Kunihar Arki Solan) हुआ है उस पर बात करते हैं तो कुनिहार में एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में सीमैंट से भरा ट्रक (truck full of cement) अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ।

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बात करें तो गत रात्रि करीब 10 बजे के आसपास दाड़लाघाट से चंडीगढ़ (Darlaghat towards Chandigarh) की ओर जा रहा सीमैंट से भरा ट्रक जब अर्की कुनिहार मार्ग पर बिरन गांव के समीप पंहुचा तो एक तीखे मोड़ पर आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर मे ट्रक का पिछला टायर मोड़ पर डंगे से अचानक नीचे खिसक गया, जिसके चलते ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया।

यह भी पढ़े : Breaking News : हिमाचल में 34 हजार लोगों का सस्ता राशन होगा बंद

ट्रक चालक पंकज कुमार ने इसकी सूचना तुरन्त अपने मालिक को दी। ट्रक मालिक राजेश पूरी ने कहा कि पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है व ट्रक को निकालने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार इनोवा कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular