Sunday, November 24, 2024
HomeChamba Newsसड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, यशपाल की दर्दनाक मौत

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, यशपाल की दर्दनाक मौत

Una News : ऊना जिला थाना अंब के तहत नकड़ोह में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खड़े ट्रक से बाइक के टकराने से बाइक चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान यशपाल पुत्र होशियार सिंह निवासी सलूणी जिला, चंबा (Saluni District Chamba) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह यशपाल निवासी चंबा (Yashpal resident of Chamba) बाइक पर सवार होकर नकड़ोह से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे बाइक टकरा गई। हादसे में लहुलूहान बाइक चालक को 108 व स्थानीय लोगों की मदद से अंब अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया गया। उपचार के दौरान यशपाल की मौत हो गई।

वहीं DSP Amb Vasudha Sud ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular