Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal Newsखाई में लुढ़का ऑटो, बड़े भाई की मौत छोटा जख्मी

खाई में लुढ़का ऑटो, बड़े भाई की मौत छोटा जख्मी

मंडी जिले की सराज घाटी (Seraj Valley of Mandi district) में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा (Tragic accident) हो गया, जिसमें ऑटो खाई में गिरने से एक भाई की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है जब दो भाई योगेश और दिनेश सिराज के सुरासणी (भाटकीधार) मेले में अपना मनियारी स्टोर खोलने जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वाहन लम्बाथाच-शिलिबागी मार्ग पर बगलयारा नामक स्थान पर पहुंचा, अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.

हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो गिरने का धमाका सुन आस-पास के लोग इक्कट्ठा हुए व घायलों के बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि बड़े भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा भाई घायल बताया जा रहा है। हादसे में मृतक की पहचान योगेश कुमार (संजू) पुत्र लोहारू राम गाँव कोट पंचायत नौण मंडी के रूप में हुई है। हादसे की खबर के बाद पूरे कोट गांव में शोक की लहर है।

जंजैहली थाना प्रभारी रूप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular