Thursday, January 16, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिरी कार

अति दर्दनाक : अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिरी कार

A taxi alto car went uncontrollably and fell into a 100-feet deep gorge near Trambi Nala on the Rewalsar-Kalkhar road. Car driver Lalit Kumar (48) and another person Yogindra (36) have been injured in the accident. Both are told of Sundernagar district Mandi. According to the information, the taxi driver was going back towards Sundargar after leaving a ride through his car number HP01M 1420 when he got injured in a car accident near Trambi Nala.

painful accident Sundernagar district Mandi

रिवालसर-कलखर मार्ग त्राम्बी नाला के पास एक टैक्सी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक ललित कुमार (48) व एक अन्य व्यक्ति योगीन्द्र (36) को चोटें आई है।

दोनों Sundernagar जिला Mandi के बताये गए है। जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक अपनी कार नंबर एच.पी.01एम 1420 के माध्यम से किसी सवारी को छोड़कर वापस सुंदरगर की तरफ जा रहा था कि त्राम्बी नाला के पास कार दुर्घटना में वह घायल हो गये।

बताया गया है किसी जानवर के अचानक बीच सड़क आ जाने से यह घटना घटी है। घायलों को एंबुलेंस 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल रिवालसर में लाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular