Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsपिकअप व कार की टक्कर में 80 वर्षीय महिला की मौत, दो...

पिकअप व कार की टक्कर में 80 वर्षीय महिला की मौत, दो घायल

A painful accident has come to the fore from Thanakalan under Una district police station Bangana of Himachal. Where an 80-year-old woman died in a collision between a pickup and a car, while two were injured. Information received by My Himachal News

हिमाचल के ऊना जिला पुलिस थाना बंगाणा के तहत थानाकलां से एक दर्दनाक हादसा (Painful accident Thanakalan Una Himachal) सामने आया है। जहां पिकअप व कार में टक्कर में 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं।

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके मुताबिक वीरवार सुबह व्यक्ति अपनी 80 वर्षीय माता को लेकर ऊना से बंगाणा (Una towards Bangana) की ओर जा रहा था। इसी दौरान थानाकलां के समीप गाड़ी की पिकअप (pickup accident near Thanakalan) से टक्कर हो गई। जिसमे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर घायल हुए।

यह भी पढ़े तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा : हिमाचल दो निजी बसों और ट्रक में जोरदार टक्कर

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल व शव को कब्जे में लिया। मृतक महिला की पहचान सावित्री देवी (80) पत्नी तुलसी राम निवासी गुदमी, जिला हमीरपुर (District Hamirpur Himachal ) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े  नीट 2023 का परिणाम घोषित, चारवी ने हिमाचल में किया टॉप

वहीं घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर (DSP Headquarters Ajay Thakur) ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular