Sunday, January 19, 2025
HomeHimachal Newsपशु से टकराने के बाद एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत

पशु से टकराने के बाद एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत

ऊना जिला के दौलतपुर चौक क्षेत्र के पिरथीपुर सड़क मार्ग (Pirathipur road in Daulatpur Chowk area of Una) पर शनिवार सुबह पशु से टकराने के बाद एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मस्तान सिंह (46), निवासी कला पंगा, संघनई के रूप में हुई है।

आपको बता दे की वह गिंडपुर मालोन में स्थित अपनी बहन के ससुराल से बाइक पर वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान उनका बेटा दयाल सिंह (21) भी उनके पीछे बैठा था। पिरथीपुर रोड पर सुबह करीब सवा पांच बजे बाइक के आगे अचानक पशु आ जाने से बाइक सवार पिता-पुत्र उससे टकरा गए और नीचे गिर गए।

हादसे में बाइक चालक मस्तान सिंह बुरी तरह घायल हो गए। जबकि उनके पीछे बैठे उनके बेटे को हल्की चोटें आई। स्थानीय लोगों की मदद से मस्तान सिंह को दौलतपुर अस्पताल (Daulatpur Hospital) लाया गया। लेकिन सिर पर गहरी चोट के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अजित सिंह ने घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल ऊना भेज दिया। DSP Amb Vasudha Sood ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular