Wednesday, January 8, 2025
HomeKullu Newsखाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की दर्दनाक मौत

खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की दर्दनाक मौत

सैंज घाटी के न्यूली शेंशर सडक़ पर सोमवार सुबह जंगला नामक स्थान पर बस हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसा सबुह करीब पौने नौ बजे पेश आया। सबसे दुखद बात यह भी है कि बस में स्कूली बच्चों के सवार होने की जानकारी भी मिल रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई , जब शेंशर से सैंज की ओर आ रही बस जंगला के समीप एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे खाई में गिर गई। इस में स्कूली बच्चे भी सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम राजनीतिक दलों को नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular