Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsमहिला कर्मचारी को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा ; सड़क दुर्घटना में दर्दनाक...

महिला कर्मचारी को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा ; सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

मंडी जिला के उपमंडल बल्ह के लोहारा में एक सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के समय महिला स्कूटी पर लिफ्ट लेकर अपने घर बग्गी के समीप गनियुरा जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बल्ह के बग्गी क्षेत्र के गांव की रहने वाली रमा देवी ने एक स्कूटी चालक से घर जाने के लिए लिफ्ट ली। इसके उपरांत जैसे ही स्कूटी लोहारा बस स्टॉप के समीप पहुंची तो स्कूटी के पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मारी दी।

टक्कर लगने से स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जा गिरा। वहीं स्कूटी पर पीछे बैठी महिला ट्रक के टायर की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी का करती थी। स्कूटी चालक को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि ASP Mandi Sagar Chandra ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular