Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक सड़क हादसे में साढ़े 3 साल के मासूम की मौत

अति दर्दनाक सड़क हादसे में साढ़े 3 साल के मासूम की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना शाम की है जब रबौन में रहने वाली प्रवासी राधा देवी अपने दो छोटे बच्चों के साथ भाई राजवीर के क्वार्टर गई थीं।

आपको बता दे की शाम को वापसी के समय, जब राधा देवी बच्चों के साथ सड़क सोलन से कुमारहट्टी जाने वाली लेन को पार कर रही थीं, तो उनका 3 साल 6 महीने का बेटा अचानक आगे बढ़कर सड़क क्रॉस करने लगा। इसी दौरान सोलन की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप चालक ने गाड़ी को लगभग 20 मीटर आगे रोका।

हादसे में पिकअप चालक 29 वर्षीय सुनील कुमार, निवासी आईटीआई सोलन, के खिलाफ तेज रफ्तारी, गफलत और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क पर सावधानी और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को रेखांकित करती है। दुखद हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular