Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में नौकरियां : 1205 पद भरे जाएंगे पंचायत तकनीकी सहायकों के

हिमाचल में नौकरियां : 1205 पद भरे जाएंगे पंचायत तकनीकी सहायकों के

59 Technical Assistants will be posted in 176 of District Bilaspur. Similarly, 103 out of 309 panchayats in Chamba, 82 in 248 panchayats in Hamirpur, 271 in 814 panchayats in Kangra, 24 in 73 in Kinnaur, 76 in 235 in Kullu, 15 in 45 in Lahaul-Spiti, 559 in Mandi district. In 187 panchayats, 137 in 412 panchayats of Shimla, 87 in 259 panchayats of Sirmaur, 81 in 240 panchayats of Solan and 81 technical assistants in 245 panchayats of Una district.

हिमाचल में नौकरियां : 1205 पदों पर भर्ती

Panchayati Raj Department jobs in Himachal

बड़ी खबर आपको बता दें हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला परिषद कैडर (Zilla Parishad cadre Jobs) के तकनीकी सहायकों (technical assistants jobs in Himachal) के 124 पद सृजित किए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में 1,205 तकनीकी सहायकों के पद भरे जाएंगे। जिलावार पद आवंटित कर दिए गए हैं। पंचायतीराज विभाग (Panchayati Raj Department jobs) की अतिरिक्त मुख्य सचिव की इस संबंध में जारी अधिसूचना सोमवार को राज्य के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। प्रदेश की 3,615 पंचायतों में 1,205 तकनीकी सहायक भर्ती होंगे।

जिला बिलासपुर (District Bilaspur) की 176 में 59 तकनीकी सहायकों की तैनाती होगी। इसी तरह चंबा की 309 पंचायतों में 103, हमीरपुर की 248 पंचायतों में 82, कांगड़ा की 814 पंचायतों में 271, किन्नौर की 73 पंचायतों में 24, कुल्लू की 235 पंचायतों में 76, लाहौल-स्पीति की 45 पंचायतों में 15, मंडी जिले की 559 पंचायतों में 187, शिमला की 412 पंचायतों में 137, सिरमौर की 259 पंचायतों में 87, सोलन की 240 पंचायतों में 81 और ऊना जिले की 245 पंचायतों में 81 तकनीकी सहायकों की भर्ती होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular