Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक...

दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र (Pandadhar under Nankhari area of ​​Rampur) के अतंर्गत पांडाधार में एक थार गाड़ी (HP 52-2777) खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को Rampur के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC Shimla रैफर कर दिया गया है।

आपको बता की हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान गाड़ी चालक रणवीर (58) पुत्र शंकरदास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान ज्ञान चंद (62) पुत्र रीदू दास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ननखड़ी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू अभियान शुरू किया और होमगार्ड के जवानों की सहायता से दोनों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular