Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsकॉलेज के छात्र-छात्रा नहर में डूबे, एक का शव बरामद

कॉलेज के छात्र-छात्रा नहर में डूबे, एक का शव बरामद

Students and students drowned in the Kulhal canal flowing on the border of Himachal Pradesh and Uttarakhand. The body of the student has been recovered while the girl is still missing. Police are searching for the girl with the help of local divers. Both of them are from Uttar Pradesh (UP). Both were studying B.Sc first year at Paonta Sahib Government College. It is being told that both had gone for a walk. They have been seen taking selfies near Kulhal canal. It is suspected that the accident happened while taking a selfie.

Himachal Pradesh and Uttarakhand की सीमा पर बहती कुल्हाल नहर में छात्र और छात्रा डूब गए। छात्र का शव बरामद कर लिया गया है जबकि छात्रा अभी लापता है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है।

ये दोनों Uttar Pradesh (UP) के हैं। दोनों ही Paonta Sahib Government College में B.Sc first year की पढ़ाई कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों घूमने निकले थे। इन्हें कुल्हाल नहर के समीप सेल्फी लेते हुए देखा गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सेल्फी लेते हुए यह हादसा हुआ है।

हालांकि, लापता छात्रा के पिता हरिंदर नाथ रॉय का कहना है कि बेटी के साथ कुछ गलत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले की तह तक जांच होना जरूरी है। मृतक छात्र डेविड यादव आजमगढ़ के मेलामीपुर का रहने वाला था।

लापता सिमरन रॉय कठोंन वलिया की रहने वाली हैं। उत्तराखंड की कुल्हाल चौकी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने कहा कि सर्च अभियान चलाया गया है। लापता छात्रा की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular