Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsनशे में धुत्त चालक की करतूत, बस को टक्कर मारने के बाद...

नशे में धुत्त चालक की करतूत, बस को टक्कर मारने के बाद पलटा टिप्पर

On Paonta Sahib Shilai National Highway, the national highway remained closed for an hour after the tipper overturned near Sirmaurital. It is being told that the tipper driver was intoxicated and had run away from the spot after hitting the private bus earlier. According to the information received, the private bus (HP 71-7755) of DSMS was going from Sataun to Paonta Sahib on Paonta Sahib-Shilai National Highway that the tipper of ABCI company from Rajban side near Sirmaurital came at high speed and the private bus was stopped. hit.

Paonta Sahib Shilai National Highway पर Sirmaurital के पास टिप्पर पलटने से नैशनल हाईवे एक घंटे तक बंद रहा। बताया जा रहा है की टिप्पर चालक नशे में धुत्त था तथा पहले निजी बस को टक्कर मारकर मौके से भाग गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर सतौन से पांवटा साहिब की तरफ DSMS की private bus (HP 71-7755) जा रही थी कि सिरमौरीताल के पास राजबन की तरफ से ABCI company का टिप्पर तेज रफ्तार से आया और निजी बस को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़े : हिमाचल आज के समाचार | 16 October 2021

हादसे के तुरंत बाद चालक टिप्पर सहित मौके से भाग गया और कुछ दूरी पर टिप्पर को सड़क पर पलट दिया, जिससे नैशनल हाईवे बंद हो गया। गनीमत रही कि निजी बस में किसी सवारी का सिर बाहर नहीं था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। बताया जा रहा है की चालक नशे में धुत्त था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। उधर, Paonta Sahib DSP Bir Bahadur ने बताया कि नैशनल हाईवे पर टिप्पर के पलटने नैशनल हाईवे बंद हो गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular