Friday, February 21, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : बारातियों से भरी गाड़ी हुई हादसे का शिकार

अति दर्दनाक : बारातियों से भरी गाड़ी हुई हादसे का शिकार

पठानकोट-चम्बा नैशनल हाईवे पर डगोह के निकट एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है जबकि अन्य सवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब के पठानकोट से एक बारात चम्बा के लिए आई हुई थी। शादी की रस्में पूरी करने के बाद बारात वापस पठानकोट के लिए रवाना हुई। बारात में शामिल उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी जब डगोह के निकट एक खतरनाक मोड़ पर पहुंची तो मोड़ काटते समय चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते गाड़ी सड़क के किनारे पैरापिट से जा टकराई।

पैरापिट टूट जाने के कारण गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी। इस गाड़ी में चालक समेत 8 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद लोगों को गाड़ी की खिड़की से बाहर निकाला गया। हादसे में चालक के साथ बैठे व्यक्ति को मामूली चोट आई है जबकि अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे, वहीं वाहन का काफी नुक्सान हुआ है। रात का समय होने के कारण गाड़ी में सवार लोगों को बारात ले जा रहे दूसरे वाहनों में बिठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। घटना की जानकारी पुलिस को न देने के कारण यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular