Thursday, November 21, 2024
HomeBilaspur News28 साल का पटवारी व चौकीदार 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे...

28 साल का पटवारी व चौकीदार 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हिमाचल के बिलासपुर जिला के तहत उपमंडल स्वारघाट (Swarghat under Bilaspur district) के पटवार सर्कल दबट मजारी (Patwarkhana Bassi of Patwar circle Dabat Mazari) के पटवारखाना बस्सी में तैनात पटवारी व चौकीदार (Patwari and Chowkidar) को राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर (Vigilance Department, Bilaspur) की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पटवारी हिमांशु कुमार (28) पुत्र संजय कुमार गांव बैहल कंडेला डाकघर बामटा तहसील थाना व जिला बिलासपुर व सहायक/चौकीदार नंदलाल (31) पुत्र हाकम सिंह गांव धरोट डाकघर लखनू तहसील श्री नयनादेवी जी को अमरीक सिंह निवासी गांव व डाकघर मजारी से उसकी भूमि के इंतकाल के बदले में रिश्वत मांग रहे थे।

अमरीक सिंह ने इसकी शिकायत राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर की टीम से की। इसके बाद टीम ने रणनीति के तहत काम करते उक्त दोनों आरोपियों को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।

आरोपियों के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी थाना बिलासपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि उक्त पटवारी 8000 रुपए रिश्वत मांग रहा था और 5000 रुपए में सौदा तय हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular