रोहडू-शिमला राजमार्ग पर मंगलवार को संदौर मोड पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गाड़ी रोहडू से पटसारी की तरफ जा रही थी। जब यह हादसा हुआ, उस समय पिकअप में दो लोग बैठे थे। इसमें पंकज (32) निवासी जुब्बल की मौत हो गई। वहीं महेंद्र (36) साल निवासी संदौर सिविल अस्पताल रोहडू में उपचाराधीन है। डीएसपी सुनील नेगी ने बताया कि हादसे में एक राहगीर भी पिकअप की चपेट में आने से घायल हो गया है।