Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल : बीड़ बीलिंग में खाई में गिरी पिकअप, बच्चे की दर्दनाक...

हिमाचल : बीड़ बीलिंग में खाई में गिरी पिकअप, बच्चे की दर्दनाक मौत

A pickup full of tourists going for paragliding fell into a deep gorge in Bir Billing. A 12-year-old child died in the accident, while nine others were injured. All the people were going for the paragliding site Bir Billing, when this accident happened on the way. He had come to Palampur to visit with son Advik Tripathi 12 years old and wife Sharda Tripathi and some of his acquaintances. On Wednesday, he was going to Billing to do paragliding with Vipal Sood's son Dr. BK Sood, resident of Ghuggar Tanda, Palampur.

पैराग्लाइडिंग के लिए जा पर्यटकों से भरी एक पिकअप बीड़ बीलिंग में गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक 12 साल के बच्चे की मौत् हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोग पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बीलिंग के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

पता चला है कि हादसे का कारण जीप की तेज रफ्तार और सामने से आ रही एक स्कूटी थी। जो जानकारी अब तक मिली है उसके अनुसार लखनऊ निवासी रिषभ त्रिपाठी वर्तमान में बेंगलुरू में रहते हैं।

वे बेटे आदविक त्रिपाठी 12 वर्ष और पत्नी शारदा त्रिपाठी व अपने कुछ परिचितों के साथ घूमने के लिए पालमपुर आए थे। बुधवार को वे विपल सूद पुत्र डॉ. बीके सूद निवासी घुग्घर टांडा, पालमपुर के साथ पैराग्लाइडिंग करने के लिए बिलिंग जा रहे थे।

वे सभी पैराग्लाइडिंग एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराई गई मालवाहक जीप से साइट की ओर जा रहे थे। जीप में उन लोगों के साथ चार पायलट भी सवार थे। जीप जैसे ही बीच रास्ते में पहुंची, तो सामने से एक स्कूटी भी आ गई।

तेज रफ्तार के कारण चालक जीप पर नियंत्रण नहीं रख पाया और जीप नीचे जंगल की तरफ लुढ़क कर पेड़ों से जा टकरा गई। घटना में आदविक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular