Saturday, December 21, 2024
HomeChamba Newsदर्दनाक हादसा : पिकअप जीप खाई में गिरी एक की मौत

दर्दनाक हादसा : पिकअप जीप खाई में गिरी एक की मौत

chamba news in hindi divya himachal, chamba news in hindi punjab kesari, chamba bus accident news in hindi, latest chamba crime news in hindi, hindi news paper in chamba latest, chamba district news in hindi, chamba newspaper in hindi, chamba kesari hindi news, chamba latest news today in hindi, himachal chamba news in hindi punjab kesari, hp chamba news in hindi today, chamba latest news in hindi, chambal today news in hindi, chambal current news in hindi, chamba uttarakhand news in hindi, suicide cases in Chamba Himachal Pradesh, चंबा के बारे में जानकारी, चंबा न्यूज़ आज की ताजा खबर, चंबा न्यूज़ आज तक, चंबा भरमौर खबर

pickup jeep accident in Chamba

जिला चम्बा के खुंडीमराल में तलाई के समीप एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 घायल हो गए हैं। hundimral-Langera Chamba road पर एक पिकअप जीप (HP 73-8659) खुंडीमराल की ओर से लंगेरा आ रही थी कि तलाई के समीप पहुंचने पर कोहरे पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 400 मीटर नीचे जा गिरी।

दुर्घटना के समय गाड़ी में चालक व एक अन्य व्यक्ति सवार था जोकि बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार के प्रभारी हरनाम सिंह व संघाणी चौकी के प्रभारी सुभाष बिजलवान पुलिस दल व भांदल पटवार सर्कल के ग्रामीण राजस्व अधिकारी परस राम व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकलने में जुट गए।

हादसे के घायलों को खाई से निकालने के दौरान एक व्यक्ति महिंद्र सिंह पुत्र हरी राम निवासी गांव लंगेरा पांव फिसलने से बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किहार लाया गया, जहां पर घावों के ताव न सहते हुए त्रिलोक पुत्र चतर सिंह निवासी गांव लंगेरा पंचायत भांदल tehsil Saluni ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप के घायल गाड़ी चालक अयूब पुत्र नजीर मुहम्मद गांव जलाड़ी पंचायत भांदल Tehsil Saluni को Chamba Medical College Chamba रैफर कर दिया गया। वहीं बचाव कार्य के दौरान घायल हुए महिंद्र सिंह का नागरिक किहार में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए त्रिलोक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। प्रशासन की ओर से ग्रामीण राजस्व अधिकारी परस राम ने घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी दी है।

प्रशासन की ओर से दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 20 हजार रुपए दिए गए जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के परिजनों को 10 हजार तथा एक घायल को 5 हजार रुपए को फौरी राहत दी गई है।

Tehsildar Saluni Pawan Thakur ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के पटवारी को मौके की रिपोर्ट शीघ्र कार्यालय में देने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 279,337 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अरुल कुमार की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular