Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal NewsCM सुक्खू के बोल : हिमाचल बनेगा 4 साल में आत्मनिर्भर, 10...

CM सुक्खू के बोल : हिमाचल बनेगा 4 साल में आत्मनिर्भर, 10 साल में देश का सबसे अमीर राज्य होगा।

CM सुक्खू के बिचारो पर अपनी राय जरूर दे

हिमाचल प्रदेश को विकास के मामले में आगे ले जाने का सरकार का काम दो साल के भीतर जमीन पर दिखने लगेगा। इससे अगले 4 साल में हिमाचल आत्मनिर्भर बनेगा और 10 साल में प्रदेश देश के सबसे अमीर राज्यों में शामिल होगा।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नियम-130 के तहत विधायक जीत राम कटवाल की तरफ से लाए गए प्रस्ताव के जवाब में यह बात सदन में कही। सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने की पॉलिसी लाई है। इसमें युवा अपने घर पर सोलर प्लांट लगाकर आमदनी कर सकेंगे।

लो वोल्टेज समस्या को दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदम

सीएम ने कहा कि प्रदेश वासियों को क्वालिटी बिजली मुहैया हो, इसकी व्यवस्था सरकार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली की क्वालिटी सही न होने से बच्चों की आंखों पर गलत असर पड़ता है। ऐसे में अधिकारियों को उचित कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

CM ने कहा कि लोगों के घरों के ऊपर से गुजरने वाली लाइनों को बदलने के लिए कोई भी प्रावधान नहीं है। अगर किसी ने बिजली की लाइन और खंभा बदलवाना है तो इसकी लागत संबंधित व्यक्ति को देनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सॢदयों में सरकार अक्तूबर से मार्च तक 6 से 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली बाहरी राज्यों से खरीदती है, जबकि सरकार 125 यूनिट बिजली लोगों को नि:शुल्क भी दे रही है।

बिजली की तारों को किया जा रहा अंडरग्राऊंड

सीएम ने कहा कि शिमला में पायलट आधार पर बिजली की तारों को अंडरग्राऊंड किया जा रहा है। इस पर 100 करोड़ का खर्चा आएगा। अगर यहां पर यह सब ठीक रहा तो पूरे प्रदेश में तारों को अंडरग्राऊंड किया जाएगा।

वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान

नियम-130 पर लाए प्रस्ताव पर विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि लो वोल्टेज की समस्या से निपटने और घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने पर सदन विचार करे। उन्होंने कहा कि बिजली विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज से रोजमर्रा की मशीनें नहीं चल पाती हैं। लोगों के घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारें भी परेशानी खड़ी कर रही हैं। लोग इन्हें बदलवा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की तारों को बदलने का 75 प्रतिशत खर्च सरकार वहन करे, ऐसी नीति बनाई जाए। इस प्रस्ताव में विधायक केवल सिंह पठानिया, राजेंद्र राणा, भवानी सिंह पठानिया, मलेंद्र राजन, त्रिलोक जम्वाल, चंद्रशेखर, सुरेश कुमार, भुवनेश्वर गौड़, सुदर्शन बबलू और होशियार सिंह के साथ ही सतपाल सिंह सत्ती ने भी अपने विचार रखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular