Friday, January 10, 2025
Homeराज्यDelhi Newsपीएम किसान योजना के लाभार्थी ध्यान दें: वरना नहीं मिल पाएंगे 11वीं...

पीएम किसान योजना के लाभार्थी ध्यान दें: वरना नहीं मिल पाएंगे 11वीं किस्त के पैसे

There is no doubt that our farmers need help even today. Some years due to heavy rains, farmers have to suffer a lot due to drought. In such a situation, the economic condition of most of the farmers looks very bad. The farmer of the country can become empowered, the farmer should not have any shortage of seeds and any other equipment for farming etc. Keeping this in mind, 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana' was started in the country. Under this, a large number of farmers have been associated with this scheme so far. In this, economic benefits are given to the farmers. Where annually 6 thousand rupees are sent in the bank account of farmers in the form of 2-2 thousand installments. At the same time, now everyone is waiting for the 11th installment. But before that it is important for you to know that if you have not got e-KYC done till now, then you will be deprived of the 11th installment. So let's know how this will happen.

इस बात में कोई दो राय नहीं कि हमारे किसानों को आज भी मदद की जरूरत है। किसी साल भारी बारिश के कारण नुकसान, तो किसी समय सूखे के कारण किसानों को खासा नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में अधिकांश किसानों की आर्थिक हालत बेहद खराब नजर आती है। देश का किसान सशक्त बन सके, किसान को बीजों की और खेती करने के लिए किसी अन्य उपकरण की कमी न हो आदि। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना‘ की शुरुआत की गई। इसके तहत अब तक काफी संख्या में किसान इस योजना से जुड़े हैं। इसमें किसानों को आर्थिक लाभ दिए जाते हैं। जहां सालाना 6 हजार रुपये 2-2 हजार की किस्त के रूप में किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। वहीं, अब हर किसी को 11वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन इससे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप 11वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं ये होगी कैसे।

पोर्टल पर फिर शुरू हुई ई-केवाईसी
इससे पहले किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी सर्विस को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, और सभी को अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर केवाईसी करवाने के लिए कहा गया था। लेकिन अब फिर से वेबसाइट पर इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है यानी आप घर बैठे ही ई-केवाईसी कर सकते हैं। वहीं, इसकी आखिरी तारीख 31 मई रखी गई है।

जरूर करवा लें ई-केवाईसी, वरना अटक जाएंगे पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 10 किस्तों के पैसे भेजे जा चुके हैं। वहीं, अब 11वीं किस्त भी जल्द आने वाली है। लेकिन अब सरकार की तरफ से लाभर्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जो लोग ये नहीं करवाते हैं, उनके 11वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, और आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।

वेबसाइट पर जाकर आपको ‘फार्मर्स कॉर्नर’ वाले ऑप्शन को चुनना है, और फिर ‘ई-केवाईसी’ वाले विकल्प पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी भरकर सर्च टैब पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा। इसे यहां दर्ज करें और फिर ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular