Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsPM मोदी की रैली के लिए प्रदेश भर से 1,573 बसें बुक,...

PM मोदी की रैली के लिए प्रदेश भर से 1,573 बसें बुक, यात्री हो सकते हैं परेशान

PM Modi rally Luhnu Maidan in Bilaspur Himachal

प्रदेश भर में बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के रूट प्रभावित रहेंगे। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिलासपुर के लुहणू मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए एचआरटीसी की 1,573 बसें बुक हैं।
The routes of Himachal Road Transport Corporation (HRTC) will be affected across the state on Wednesday. Due to this people may have to face trouble. HRTC has 1,573 buses booked for Prime Minister Narendra Modi’s rally to be held at Luhnu Maidan in Bilaspur.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

गुरुवार सुबह से बस सेवा पहले की तरह सामान्य हो जाएगी। रैली में ज्यादातर लोग हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आएंगे, लेकिन बसों के इंतजाम सभी जिलों में किए गए हैं। इस कारण हिमाचल के लगभग हर जिले में बस सेवाएं प्रभावित होंगी। जिलों से बिलासपुर आने के इच्छुक लोग बसों में यात्रा कर सकेंगे।

उन्हें वापस भी बस छोड़ेगी। प्रधानमंत्री की रैली के दृष्टिगत एक दिन के लिए हमीरपुर डिवीजन से 413, मंडी डिवीजन से 120, धर्मशाला डिवीजन से 325 और शिमला डिवीजन से 408 बसें बुक की गई हैं। The bus will drop them back too. 413 buses have been booked from Hamirpur Division, 120 from Mandi Division, 325 from Dharamshala Division and 408 from Shimla Division for a day in view of Prime Minister’s rally.

टीचर की कार को साफ करती छात्राएं (Girls cleaning teacher’s car)

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मोदी की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए बिलासपुर आने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है।

नड्डा और सीएम ने सभा स्थल, एम्स का दौरा कर जांचीं व्यवस्थाएं

Diwali bonus will be given to Himachal employees

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और यहीं से हिमाचल में विधानसभा चुनावों का भी शंखनाद करेंगे। मोदी बिलासपुर एम्स का लोकार्पण करने के बाद लुहणू में जनसभा करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीते 2 अक्तूबर से बिलासपुर में डेरा डाला है। तब से नड्डा और सीएम जयराम व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

CM जयराम ने कर्मचारियों के लिए की बड़ी घोषणा : बढ़ेगी सैलरी

Prime Minister Narendra Modi will address a public meeting in Bilaspur on Wednesday and will also conch shell the assembly elections in Himachal from here. Modi will hold a public meeting in Luhnu after inaugurating the Bilaspur AIIMS.

मंगलवार को भी नड्डा और सीएम ने बार-बार सभा स्थल और एम्स का दौरा किया और व्यवस्थाओं को जांचा। तैयारियों में रही कमी को लेकर सभा स्थल के प्रभारी स्वदेश ठाकुर को दिशा-निर्देश भी दिए। स्वदेश ने कहा कि नड्डा के आदेशों के अनुसार पंडाल को पूरा किया गया है।

School girl students washing teacher car Video viral

लोगों को पानी और बैठने की पूरी व्यवस्था रहेगी। एम्स को भी लोकार्पण के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर ब्लॉक में फूल मालाएं लगाई गई हैं। एम्स के बाहर भी जगह-जगह पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के होर्डिंग और कटआउट लगाए गए हैं।

Himcare card will get free treatment in AIIMS Bilaspur

उल्लेखनीय है कि यह बिलासपुर में पहला मौका होगा जब नड्डा और प्रधानमंत्री एक साथ किसी मंच पर होंगे। पूरे शहर को भी कमल की लड़ियों और होर्डिंग्स से सजाया गया है। सभी स्थानीय विधायकों ने जनसभा के लिए लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण दिया है। It is noteworthy that this will be the first time in Bilaspur that Nadda and the Prime Minister will be on a stage together. The entire city is also decorated with lotus strings and hoardings. All the local MLAs have given door-to-door invitations to the people for the public meeting.

RELATED ARTICLES

Most Popular