Friday, October 18, 2024
HomeBilaspur NewsPM Modi की जनसभाओं में HRTC का बना इतने करोड़ का बिल

PM Modi की जनसभाओं में HRTC का बना इतने करोड़ का बिल

PM Modi’s public meetings in Himachal

हिमाचल में नई सरकार बनने को कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन नई सरकार बनने से पहले सरकार पर चुनाव आचार संहिता से पहले प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं की एचआरटीसी की 14.87 करोड़ रुपए की देनदारी है, जिसकी अभी सरकार ने निगम प्रबंधन को अदायगी करनी है।
There are only a few days left for the formation of the new government in Himachal, but before the formation of the new government, before the election code of conduct, HRTC owes Rs 14.87 crore to the public meetings of Prime Minister Narendra Modi in Himachal, which the government has yet to pay to the corporation management. Is.

चुनाव आचार संहिता से पहले सरकार की उपलब्धियों व नई परियोजनाओं को शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में 3 बड़ी जनसभाएं कीं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर माह में बिलासपुर, ऊना और चम्बा में हजारों की संख्या में जनता को संबोधित किया।

Before the election code of conduct, Prime Minister Narendra Modi held 3 big public meetings in Himachal regarding the achievements of the government and starting new projects, in which Prime Minister Narendra Modi addressed thousands of people in Bilaspur, Una and Chamba in the month of October.

आपको बता दे की हिमाचल सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हजारों लोगों को सरकार के निर्देशों पर एचआरटीसी की बसों में जनसभाओं तक पहुंचाया और वापस घरों तक छोड़ा।

एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा इन जनसभाओं में हुए बसों के खर्च का आंकड़ा तैयार कर दिया है। वहीं सरकार को भी इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी है कि प्रदेश में किस रैली का कितना खर्च हुआ है। ऐसे में अब नई सरकार के गठन के बाद ही एचआरटीसी को बकाया राशि मिलने की संभावना है।

प्रधानमंत्री की किस जनसभा में कितना खर्च
In which public meeting of the Prime Minister, how much was spent in Himachal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्तूबर माह में हुई जनसभाओं में एचआरटीसी ने 14 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए। बिलासपुर में हुई जनसभा का 1597 बसों पर 7.13 करोड़ रुपए का खर्च आया।
HRTC spent more than Rs 14 crore on Prime Minister Narendra Modi’s public meetings in the month of October. The public meeting held in Bilaspur cost Rs 7.13 crore on 1597 buses.

वहीं 13 अक्तूबर को हुई दो जनसभाओं में ऊना के लिए 422 बसों पर 1.95 करोड़ रुपए का खर्च आया। वहीं इसी दिन चम्बा में हुई जनसभा में 709 बसें ड्यूटी पर लगाई गईं जिसमें 5.79 करोड़ रुपए खर्च आया जिसे अब सरकार को अदा करना है।
And in the two public meetings held on October 13, Rs 1.95 crore was spent on 422 buses for Una. On the same day, 709 buses were put on duty in the public meeting held in Chamba, in which Rs 5.79 crore was spent, which now the government has to pay.

पहले ही 1300 करोड़ के घाटे में एचआरटीसी (HRTC already in loss of 1300 crores)

आपको पता होने चाइये की कोरोना काल से एचआरटीसी पहले ही करीब 1300 करोड़ के घाटे में चल रहा है। यदि इन जनसभाओं की अदायगी निगम को जल्द से जल्द होती है तो निगम को राहत मिलेगी। वहीं निगम की स्थिति में सुधार भी आएगा।

वहीं कर्मचारियों का वेतन भी समय पर दिया जा सकेगा। मौजूदा समय में कर्मचारियों को माह की 10 से 12 तारीख को वेतन मिल रहा है। वहीं पैंशनर्ज को भी समय से पैंशन नहीं मिल रही है। कर्मचारी अपने ही वेतन के लिए तरस रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular