Wednesday, January 8, 2025
HomeIndiaPetrol Diesel Price Today: सस्‍ता हुआ तेल, कितने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम;...

Petrol Diesel Price Today: सस्‍ता हुआ तेल, कितने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम; यहाँ चेक करे ताज़ा रेट

Petrol Diesel Price Today News : Breaking News आपको बता दे की पिछले कई दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद कच्चे तेल की कीमत में तेज गिरावट दर्ज की गई है और यह एक डॉलर से अधिक सस्ता हो गया है। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड में करीब 1 डॉलर की गिरावट आई है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव कर दिया है। पेट्रोल-डीजल के रेट में आज मामूली बदलाव हुआ है, हालांकि यह देश के कुछ ही शहरों में देखने को मिला है।

Today rate in four metros of the country including Delhi

latest news आपको बता दे की Delhi में petrol आज 96.65 रुपये और Delhi 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। Petrol in Mumbai 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। Chennai में Petrol 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि Kolkata में petrol 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

Oil price in Haryana, UP, Bihar, Rajasthan and MP

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, आज Haryana, UP, Bihar, Rajasthan and MP में तेल के दाम ऊपर-नीचे हुए हैं। दिल्ली से सटे Noida-Greater Noida में आज petrol का रेट 27 पैसे टूटकर 96.65 रुपये लीटर हो गया है। Diesel का रेट भी 26 पैसे गिरकर 89.82 one liter है। UP के ही Ghaziabad में गुरुवार को पेट्रोल 32 पैसे महंगा हो गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.58 one liter जबकि एक लीटर डीजल के लिए 89.82 रुपये देने पड़ रहे हैं।

आपको बता दे की Haryana Gurugram में petrol 8 पैसे सस्‍ता होकर 96.89 One liter और diesel 89.76 रुपये per liter बिक रहा है। वहीं Bihar की राजधानी Patna में petrol Rate 18 पैसे टूटकर 108.71 रुपये लीटर, जबकि Diesel 17 पैसे नीचे आकर 95.09 रुपये लीटर पर बिक रहा है।

Petrol Price in your city

One liter of petrol in Jaipur 108.62 रुपये और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर है।

One liter of petrol in Lucknow की कीमत 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

petrol in Chandigarh One liter of 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol in Varanasi 97.17 रुपये और डीजल 90.35 है।

One liter of petrol in Meerut की कीमत 96.43 रुपये और डीजल 89.61 रुपये प्रति लीटर है।

One liter of petrol in Bhopal का दाम 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular