Monday, January 13, 2025
HomePunjabबस में सवार थी 40-45 सवारियों हो गया बड़ा हादसा ; मचा...

बस में सवार थी 40-45 सवारियों हो गया बड़ा हादसा ; मचा हड़कंप

होशियारपुर जा रही प्रिंस ट्रांसपोर्ट कंपनी (Prince Transport Company bus) की बस नंबर PB 09-X-9725 आदमपुर के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू हो गई। इस दौरान बस सीधा सड़क के किनारे बनी गंदे पानी की निकासी की ड्रेन में पलट गई। इस कारण बस में सवार 40-45 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे में जानी नुक्सान से बचाव रहा।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस ट्रांसपोर्ट कंपनी (Bus of Prince Transport Company) की यह बस दोपहर 3 बज कर 40 मिनट के करीब जालंधर से होशियारपुर (Jalandhar towards Hoshiarpur) की ओर रवाना हुई। गांव अरजन वाल के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार बस अचानक ब्रेक लगाने के कारण बेकाबू हो गई और सीधा ड्रेन में जा गिरी।

गनीमत यह रही कि आगे से आ रही गाड़ियों को बस ने अपनी चपेट में नहीं लिया। हादसे का पता चलते ही एस.एच.ओ. रविंदरपाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और बस से सवारियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। कई सवारियां तो ड्रेन के गंदे पानी से लथपथ हो गई। वहीं इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular