Saturday, December 21, 2024
HomeChamba Newsस्कूल से छुट्टी कर अपने घर जा रहे प्रिंसिपल के साथ हादसा

स्कूल से छुट्टी कर अपने घर जा रहे प्रिंसिपल के साथ हादसा

Banikhet Chamba News । चम्बा जिले के बनीखेत-भलेई मार्ग (Banikhet-Bhalei road in Chamba) पर चोहड़ा डैम के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकरा गई। इस कारण बाइक सवार चोटिल हो गया। एंबुलेंस के जरिये बाथरी अस्पताल (Bathri chamba himachal pradesh) पहुंचाने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया। बाइक सवार की पहचान 52 वर्षीय राज कुमार गांव सुजल जवाली, जिला कांगड़ा (Sujal Jawali, district Kangra) के रूप में हुई है।

प्रिंसिपल राजकीय उच्च पाठशाला सदरूणी में तैनात है

माय हिमाचल न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च पाठशाला सदरूणी में बतौर प्रिंसिपल (Principal of Government High School, Sadruni) तैनात राज कुमार दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी कर अपने घर की ओर जा रहा था। चोहड़ा डैम (Chohra Dam) के पास पहुंचने पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। बाइक टकराने से संतुलन खोकर राज कुमार ढांक में जा गिरा और पेड़ में फंस गया।

जानकारी यह मिली है कि बाइक हादसा होता देख स्थानीय ग्रामीण और एनएचपीसी के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ढांक में गिरे व्यक्ति को निकाल कर एंबुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा रेफर किया गया। इस दौरान एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज (SDM Dalhousie Anil Bhardwaj) समेत एसएचओ डल्हौजी जगवीर सिंह (SHO Dalhousie Jagveer Singh) भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

घायल प्रिंसिपल के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है चिकित्सक पुनीत पराशर ने बताया । इस कारण वे चल पाने में असमर्थ हैं। इस वजह से उन्हें टांडा के लिए रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular