Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsतस्वीरों में देखें कैसे पहाड़ी से टकराई बस, 30 यात्री बाल-बाल बचे

तस्वीरों में देखें कैसे पहाड़ी से टकराई बस, 30 यात्री बाल-बाल बचे

हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है एक नया हादसा सामने आया है उस पर बात करते हैं हिमाचल के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर (private bus accident Ghatasani Jogindernagar ) उपमंडल के घटासनी में निजी बस (Prem Bus accident ) अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। इससे इसमें सवार करीब तीस यात्री हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे।

मुख्य खबर आपको बता दें कि सोमवार दोपहर बाद मंडी-पठानकोट हाईवे (Mandi-Pathankot highway) पर घटासनी से जोगिंद्रनगर (Bus accident Ghatasani Jogindernagar) की ओर आ रही बस जब ढलान पर थी, तभी इसमें तकनीकी खामी आ गई और हादसा हो गया। बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम इस दिन होगा घोषित

आसपास के लोगों के अनुसार अगर चालक होशियारी नहीं दिखाता तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी। DSP Padhar Sanjeev Sood ने बताया कि पुलिस को शिकायत न मिलने पर मामला दर्ज नहीं हो पाया है। किसी भी जानमाल की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी बस के साथ बड़ा हादसा; देखें तस्वीरों में

RELATED ARTICLES

Most Popular