Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsकार-बस के बीच जबरदस्त टक्कर, युवती सहित 6 लोग 😭

कार-बस के बीच जबरदस्त टक्कर, युवती सहित 6 लोग 😭

Kangra Accident News : बड़ी खबर आपको बता दे की Kangra Police Station Nagrota Bagwan के अंतर्गत वीरवार शाम को Thanapuri में एक private buscar Accident हो गई। इसमें 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए Tanda Hospital भेजा गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की station in-charge Ramesh Thakur ने बताया कि bus Pathankot to Baijnath जा रही थी कि ट्रक को ओवरटेक कर रही एक कार की बस से टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान बस एक मकान की दीवार से जा टकराई, जिससे मकान को भी नुक्सान पहुंचा है।

यह भी पढ़े : दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक सवार युवक की मौत

आपको बता दे की कार के अगले हिस्से का काफी नुक्सान हुआ है। कार सवार 5 युवक Jwalamukhi के रहने वाले हैं और सभी घायल हैं, जिनका उपचार टांडा में चल रहा है। इसके अलावा बस में सवार एक युवती भी घायल हुई है।

यह भी पढ़े : हिमाचल सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री बैग देने पर रोक

घायलों की पहचान मोहित, रनीश, नतीश, अमित व विशाल निवासी Jwalamukhi और बस सवार युवती नैना निवासी मस्सल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular