Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा टला : खाई में गिरने से बाल-बाल बची निजी बस

बड़ा हादसा टला : खाई में गिरने से बाल-बाल बची निजी बस

इस बक्त की बड़ी खबर आपको बता दे की Kullu district के Sainj में private bus accident होने से बाल-बाल बच गई। Newly Shansher road पर सोमवार को major accident होने से टल गया। न्यूली से तीन किलोमीटर दूर निजी बस कच्ची मिट्टी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की कच्ची मिट्टी में फंसने के बाद निजी बस टेढ़ी हो गई। अगर बस पलट जाती तो गहरी खाई में गिर जाती।

यह भी पढ़े :  झटका : हिमाचल में सभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये

आपको बता दे की बस में छह यात्री सवार थे। शैंशर से private bus सुबह सात बजे Sainj के लिए आ रही थी। बस में बैठे यात्रियों ने खुद को सकुशल देखकर राहत महसूस की। बारिश के चलते हादसों की आशंका बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :  दर्दनाक हादसा : 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

RELATED ARTICLES

Most Popular