Thursday, January 9, 2025
HomeHamirpur newsप्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार मुनीष की दर्दनाक मौत

प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार मुनीष की दर्दनाक मौत

हमीरपुर जिला के भोटा नगर पंचायत के अंतर्गत बस स्टैंड के समीप प्राइवेट बस व बाइक की (Private bus and a bike Accident Bhota Nagar Panchayat of Hamirpur) टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार निजी बस भोटा (Private bus coming Bhota Hamirpur) की तरफ आ रही थी और बाइक सवार अपने घर जा रहा था। इस दौरान बस स्टैंड के समीप दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई।

आपको बता दे की हादसे में मुनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मुनीश कुमार भोटा में ही कोरियर का काम करता था। मृतक की पहचान मुनीष कुमार (21) पुत्र राज कुमार ग्राम धमरोला डाक जख्योल के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular