Thursday, January 9, 2025
HomeHamirpur newsअति भयानक हादसा : बस और ट्राले में जोरदार टक्कर, 3 लोग…

अति भयानक हादसा : बस और ट्राले में जोरदार टक्कर, 3 लोग…

Hamirpur जिले के भोटा से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे 103 पर मैंड के पास मंगलवार सुबह निजी बस और ट्राले की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भोटा पीएचसी ले जाया गया है। बस मैंड की तरफ से सवारियों को लेकर हमीरपुर जा रही थी।

हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, ट्राला अमृतसर से शिमला (Amritsar to Shimla) जा रहा था और जैसे ही मैंड पहुंची तो एक निजी बस से टकरा गई.

हादसे मेें ट्राला चालक सुखप्रीत पुत्र कुलबंत निवासी दियालपुरा पोस्ट ऑफिस अजनाला तहसील अमृतसर बुरी तरह घायल हो गया है, जबकि सहचालक हरप्रीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी गुरदासपुर भी जख्मी हुआ है। दूसरी ओर बस में बैठे प्रीतम सिहं पुत्र रोशन लाल उखली निवासी को दांतों में चोट लगी है।

भोटा पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। भोटा पुलिस सेल के हवलदार मनोज कुमार ने बताया कि तीनों घायलों का इलाज पीएचसी भोटा में चल रहा है और उखली निवासी प्रतीम सिंह को हमीरपुर (Hamirpur) रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular