Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से टकराई निजी बस 10 लोग……

अति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से टकराई निजी बस 10 लोग……

पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर धकौली के पास एक निजी बस पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे से 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह निजी बस टिम्बी से शिलाई की तरफ आ रही थी कि धकौली के पास अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया तथा बस पहाड़ी से टकरा गई।

बस के पहाड़ी से टकराने से बस में सवार शानु (19) पुत्री रघुवीर सिंह निवासी बम्बराड़, नीलम (23) पुत्री सीतिया राम निवासी क्यारका, अंजू (25) पत्नी प्रदीप सिंह निवासी कोटी उतरऊ, निशांत (10) पुत्र प्रदीप निवासी कोटी उतरऊ, जोगी राम (38) पुत्र जामिया राम निवासी शिल्ली, सुशांत राणा (19) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लाह, रैया राम (80) पुत्र जालपु राम निवासी पाब व रण सिंह (58) पुत्र जाति सिंह निवासी पाब, ओमप्रकाश (33) निवासी बड़ोग व एक 74 वर्षीय अन्य शख्स आदि घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलैंस की सहायता से शिलाई (Shillai) अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सुशांत राणा (19) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लाह को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) के लिए रैफर किया गया है तथा अन्य 9 घायलों का उपचार शिलाई अस्पताल में ही चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular