हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में तीसा चरड़ा मार्ग पर निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। शनिवार सुबह यह हादसा हुआ। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। बस में 30 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बीएमओ तीसा डॉ. ऋषि पुरी ने बताया कि सिविल अस्पताल तीसा में उपचाराधीन पांच लोगों में से दो महिलाएं मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर की गई हैं।