खबर आपको बता दे की बेरोजगार युवाओं के लिए औद्योगिक क्षेत्रों, call centers (BPO), HDFC, ICICI banks में नए वर्ष में नौकरियों का पिटारा खुल गया है. एजेंसी ने अधिसूचना/ विज्ञापन संख्या: 55779//- DF//-47 के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है .
Himachal Pradesh Unemployed Service Selection Association Outsourcing Agency ने विभिन्न श्रेणियों के (716) पदों को भरने के लिए 18 जनवरी 2023 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट एजेंसी ने अधिसूचना जारी कर दी है.√ यहां करें आवेदन :- Himachal Pradesh के इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा phone number, photocopy of Aadhaar card, police character certificate,, educational qualification की मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर पदनाम लिखकर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं . निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिया जाएंगे.
एजेंसी के सचिव विनीत शर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न पदों में टेलीकॉलिंग बीपीओ मेल एंड फीमेल, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुरक्षा गार्ड सिविल, एक्स सर्विसमैन सुपरवाइजर, परचेज ऑफीसर, एचआर ट्रेनी रिक्रूटमेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, हेवी ड्राइवर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ,एरिया सेल्स मैनेजर, बाइक ड्राइवर कम पैकर, क्लर्क कम अकाउंट्स ऑफीसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव बैंक , रिलेशनशिप मैनेजर बैंक, लैब असिस्टेंट, स्टोर हेड, कैश कस्टोडियन, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर फीमेल, एचआर डिप्टी मैनेजर, जनरल हेल्पर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , प्रोजेक्ट कंट्रोलर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, पीएन कम चौकीदार, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, पेट्रोल पंप अटेंडेंट , बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की गई है.
आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष
1 जनवरी 2023 की जनगणना के अनुसार आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है . अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 8th, 10th, 12th, Graduation, Post Graduation, MBA Marketing / Finance, PGDCA, MCA, BCA, DCA, MCom, BCom, BSc BEd, MSc Science, BTech, MTech, ITI / ANM / GNM डिप्लोमा डिग्री Himachal Government / Government of India के मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.
यह सभी पद रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से ही भरे जा रहे हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित/ छटनी परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही चयन किया जाएगा. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2023 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान , एवरीडे साइंस, जनरल इंग्लिश, गणित, रसायन, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र (हिस्ट्री), जनरल हिंदी ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, विषय से संबंधित बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू (150) प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2023 को एजेंसी की आधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर एवं अन्य समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा.
यह सभी पद कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा . अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. यहां स्पष्ट बता दें , कि सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों की कैटेगरी सामान्य जनरल, एससी, एसटी ,ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, स्वतंत्रता सेनानी, एपीएल, बीपीएल, के लिए निर्धारित (जीएसटी एक्ट अधिनियम) आवेदन शुल्क/ परीक्षा शुल्क (1880) रुपए निर्धारित किया गया है , जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. नियुक्त चुने गए उम्मीदवारों को फरवरी माह के अंत में जॉइनिंग दे दी जाएगी.
सभी पद प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल, डाबर इंडिया लिमिटेड, पैराग्रीन गार्डिंग , स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीबी फाइनेंस , लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, गैमन इंडिया लिमिटेड, फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड , मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स , हीरो हौंडा, महिंद्रा, कैप्शन इंडिया लिमिटेड, एम टीजीएम ऑटोक्राफ्ट, ग्रीन फील्ड एडवेंचर लिमिटेड, रिलायंस, एयरटेल, बीपीओ कॉल सेंटर इंफिनिक्स मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ,पीएचसी सेंटरों में भरे जाएंगे.
Joining order/appointment letters
नियुक्ति/ चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे- 10740/- से लेकर 35970/- सीटीसी ग्रेड पे- राज्य सरकार एवं भारत सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा . चुने गए उम्मीदवारों को Joining order/appointment letters भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.
एजेंसी द्वारा नियुक्त चुने गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली क्षेत्रों में जॉइनिंग करनी होगी. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल Provident Fund, General Provident Fund, ESI, Medical Insurance, Incentive, Bonus, Overtime, Promotion, की सुविधा भी मिलेगी. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.