Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsस्कूल बस और ट्राले में टक्कर, 20 से अधिक विद्यार्थी…

स्कूल बस और ट्राले में टक्कर, 20 से अधिक विद्यार्थी…

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस और ट्राले की टक्कर हो गई. हादसे में बस ड्राइवर समेत 20 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जोगिंदरनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस विद्यार्थियों को लेकर मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंदरनगर से मंडी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जोगिंदर नगर के एप्रोच सड़क के पास एक मोड़ पर बस अचानक सामने एक ट्राले से टकरा गई।

घटना के बाद विद्यार्थियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस चालक को गंभीर व 20 से अधिक स्कूली बच्चे को चोटें आई हैं। घटना के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर पहुंचाया गया।

उधर, हादसे के बाद मंडी-पठानकोट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस की अेार से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घायल बच्चों व बस चालक का जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular