Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 5 जिलों में चेतावनी

हिमाचल में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 5 जिलों में चेतावनी

398 transformers closed, 69 roads blocked in Himachal

Rain disrupts life in Himachal heavy rain in Himachal

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल में मानसून विदा होने से पहले खूब बरस रहा है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता की वजह से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। Before the departure of monsoon in Himachal, it is raining heavily. Due to the activation of monsoon in the state, the rains are continuing. Snowfall is occurring in the high altitude areas of the state.

कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। The peaks of Kullu, Chamba, Lahaul-Spiti and Kinnaur districts have become covered with snow.

राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश भागों में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में हो रही भारी बारिश से बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मरों के ठप्प पड़ने से बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

NTT को मंजूरी, अभी भर्ती नहीं, चुनाव आचार संहिता बढ़ाएगी प्रशिक्षुओं का इंतजार (CLICK HERE)

इसके साथ ही भूस्खलन से कई सड़कें भी बाधित हो गई हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों मेें प्रदेश के 5 जिलों शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी और चम्बा में बाढ़ की चेतावनी जारी की है और सैलानियों व स्थानीय लोगों को नदियों व नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने आगामी 28 सितम्बर तक प्रदेश भर में मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है।

हिमाचल में 398 ट्रांसफार्मर बंद, 69 सड़कें अवरुद्ध 398 transformers closed, 69 roads blocked in Himachal

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में 398 ट्रांसफार्मर बंद रहे। अकेले शिमला जिले में 350 ट्रांसफार्मर बंद हैं। According to the report of the State Disaster Management Authority, 398 transformers remained closed across the state on Saturday. In Shimla district alone, 350 transformers are closed.

Good news for outsourced employees of Himachal (CLICK HERE)

लाहौल-स्पीति में 35, सोलन में 12 और सिरमौर में 1 ट्रांसफार्मर ठप्प है। इसके अलावा भूस्खलन से 69 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। 35 in Lahaul-Spiti, 12 in Solan and 1 transformer in Sirmaur are stalled. Apart from this, 69 roads have been blocked due to landslides.

शिमला जिले में 36, कांगड़ा में 14, कुल्लू में 7, सिरमौर में 6, सोलन व चम्बा में 2-2 और बिलासपुर व किन्नौर में 1-1 सड़क बाधित है। इसके अलावा मंडी में 2 मकान और चम्बा में 2 दुकानें ध्वस्त हुई हैं। Roads are blocked in Shimla district, 36 in Kangra, 7 in Kullu, 6 in Sirmaur, 2-2 in Solan and Chamba and 1-1 in Bilaspur and Kinnaur. Apart from this, 2 houses in Mandi and 2 shops in Chamba have collapsed.

शनिवार को नाहन में 34, शिमला में 19, सोलन में 18, ऊना में 16 व कुफरी में 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। On Saturday, 34 mm of rainfall was recorded in Nahan, 19 in Shimla, 18 in Solan, 16 in Una and 11 in Kufri.

RELATED ARTICLES

Most Popular