Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal Newsमंडी में बारिश का कहर फिर से बरपा ; 4 लोगों की...

मंडी में बारिश का कहर फिर से बरपा ; 4 लोगों की मौत 7 लापता

Himachal में बादल फटने की घटनाओं के चलते मंगलवार की रात मंडी जिला में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग लापता हैं। जिला में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से चार लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई है जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंडी जिला के जैंसला में दो महिलाएं भी नाले में बह गई हैं।

सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी भूस्खलन से आए मलबे में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसमें 2 लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई है। जिसमें गोपी पुत्री मीनु राम 14 वर्ष और उनके नाना परमा नंद पुत्र नुरसु उम्र 62 वर्ष इस हादसे के शिकार हो गए और दोनों के शवों को गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाल दिया है ।

मंडी में फटा बादल | Cloud burst in Mandi Himachal | Landslide in Himachal

इसके साथ ही ग्राम पंचायत कुकलाह में भी एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई। युवक की पहचान नोक सिंह पुत्र जय चंद के रूप में हुई हैं। मंडी जिला उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला भर से जानमाल के नुकसान की जानकारी मिली है। प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और बचाव कार्य जारी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular