Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsअति दुखद : सफेद कपड़े में लिपटा पड़ा मिला शख्स - उखड़...

अति दुखद : सफेद कपड़े में लिपटा पड़ा मिला शख्स – उखड़ चुकी थी सांसें

Rait Shahpur Kangra news
Himachal Pradesh में एक अधेड़ उम्र के शख्स का शव बरामद होने की खबर सामने आई है। मामला Kangra जिले के तहत पड़ते Shahpur क्षेत्र से सामने आया है।

मृतक शख्स की पहचान 52 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र ईश्वर दास निवासी Majhairna, Baijnath के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरूवार को देर रात राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित senior secondary school Rait (kangra ) के समीप सड़क पर सफेद कपड़े से ढका हुआ एक शव पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि शव यहां इस हालत में कैसे पहुंचा।

RELATED ARTICLES

Most Popular